• Mon. May 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वामी स्वरुपानंद महाविद्यालय की तुलना साहू को मिला स्वर्ण पदक

Nov 6, 2022
Tulana Sahu bags Gold Medal

भिलाई. स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय की छात्रा तुलना साहू ने एमएससी सूक्ष्मजीव विज्ञान में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया. सर्वाधिक अंक के आधार पर उसे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्गीय श्रीमती रत्नमाला विनायक मेश्राम स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा. तुलना साहू की इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आई पी मिश्रा, कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने छात्रा की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुये स्वर्णिम भविष्य की कामना की. सूक्ष्मजीव विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. शमा अ बेग एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने कुमारी तुलना साहू की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुये उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. कुमारी तुलना साहू प्रारंभ से ही मेघावी छात्र रही है तथा नियमित कक्षाओं के साथ महाविद्यालय द्वारा आयोजित सर्टिफिकेट कोर्स, सेमीनार, वर्कशॉप में भाग लेती थी तथा शिक्षकों द्वारा दिये गये नोट्स का अध्ययन कर स्वयं नोट्स बनाकर तैयारी करती थी. कुमारी तुलना साहू ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय के नियमित कक्षाओं, प्राध्यापकों द्वारा कराये जाने वाले प्रायोगिक सत्र तथा समय-समय पर आयोजित विषय से संबंधित इंर्टनशीप एवं सर्टिफिकेट कोर्स को दिया.

Leave a Reply