• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वीवायटी पीजी कालेज में राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह का आयोजन

Feb 24, 2023
Maths Dat at VYT PG College Durg

दुर्ग. आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह का आयोजन टैगोर हाल में किया गया. यह कार्यक्रम छ.ग. काउन्सिल आफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी, रायपुर तथा डिपार्टमेंट आफ साइंस एंड टेक्लालाॅली नई दिल्ली द्वारा उत्प्रेरित है. इसमें जिले भर के लगभग 100 विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम जशवंत एमएससी शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, द्वितीय पल्लवी बीएड भिलाई महिला महाविद्यालय एवं तृतीय अरूंधती बीसीए द्वितीय सेमस्टर शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम गुंजन साहू बीएससी, द्वितीय सेमस्टर सेंट थामस कालेज भिलाई, द्वितीय सुषमा एमएससी भिलाई महिला महाविद्यालय एवं तृतीय साक्षी बीएससी सेंट थामस कालेज.
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रश्मि साहू बीएससी शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, द्वितीय मीनल बीएससी भिलाई महिला महाविद्यालय, तृतीय दीपक कुमार बीएससी शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय तथा गणितीय क्षमता प्रतियोगिता में प्रथम पुष्पेन्द्र कुमार बीएससी शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, द्वितीय गौरवकुमार एम.एस.सी. कल्याण पीजी काॅलेज एवं तृतीय स्थान जुगल किशोर साहू एमएससी, शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय ने प्राप्त किया.
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. राजेश पाण्डेय, प्राचार्य, शास. दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई ने विद्यार्थियों को गणित के क्षेत्र मं ेडाॅ. श्रीनिवास रामानुजन के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. विशिष्ट अतिथि डाॅ. वी के पाठक, उप संचालक उच्च शिक्षा संचनालय, नवा रायपुर ने छ.ग. में ओलंपियाड के संचालन एवं इतिहास की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम के अध्यक्ष डाॅ. आरएन सिंह ने इस प्रकार के प्रतियोगिताओं के महत्व को रेखांकित किया. कार्यक्रम मंे अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण कार्यक्रम के समन्वयक एवं विभागाध्यक्ष डाॅ. पद्मावती एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के आयोजक सचिव डाॅ. राकेश तिवारी ने किया।
इस कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक डाॅ. प्राची सिंह, अम्बालिका, चित्रकुमार, गायत्री, बिजमा,महिला महाविद्यालय भिलाई की सहायक प्राध्यापक सपना ठाकुर, डाॅ. वी. के. साहू सहायक प्राध्यापक शास. नवीन महाविद्यालय एवं सविता तिवारी सहायक प्राध्यापक शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित थे.
विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया. सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.

Leave a Reply