• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय भौतिक मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन

Mar 1, 2023
Let's Think Physics at SSSSMV

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में भौतिक विभाग द्वारा “लेट्स थिंक फिजिक्स” विषय पर वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम संयोजक टी.बबिता विभागाध्यक्ष भौतिकी ने बताया विद्यार्थियों कि प्रतिभा को विकसित करने का अवसर देना है आने वाले समय विज्ञान व तकनीकी का है. विद्यार्थियों में अनेक क्षमता होती है वे कुछ नया करने का अवसर मिलने पर वह अभिव्यक्त होती है.
महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा व मोनिका शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी व कहा हम विद्यार्थियों के बढ़ने में हर संभव मदद करेंगे. विद्यार्थियों में प्रतिभा है उसे तरासने की ज़रूरत है संभव है विद्यार्थियों को अनुसंधान में रूचि जागृत हो और वे वैज्ञानिक के रूप में अपना कैरियर बनाये.
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने “लेट्स थिंक फिजिक्स” विषय पर वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता आयोजन करने के लिए बधाई दी व विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत व प्रमाणपत्र वितरित किया व कहा विज्ञान के विद्यार्थियों को अनुसन्धान के प्रति जिज्ञासु होना चाहिए तथा अपनी खोज को मूर्त रूप दे कर वे छोटे छोटे अनुसन्धान से समाज को नई दिशा दे सकते है.
वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त देवदत्त व हिमांशु बी.एस.सी अंतिम वर्ष ने आबस्टेकल डिटेक्टर बनाया जिसमे दृष्टि बाधित लोगो को सामने आने वाले अवरोधों का पता चल जाता हैं जिससे वे दुर्घटना से बच सकते है. द्वितीय स्थान प्राप्त गगन नागरे व मनोज बी.एस.सी द्वितीय वर्ष ने ब्लूटूथ कार बनाया जिसमे उन्होंने बताया कैसे कार को ब्लूटूथ को माध्यम से चला सकते है.
इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने ऑक्सीमीटर मोरासकोड, इलेक्ट्रिक फील्ड डिटेक्टर, आई.आर सिक्योरिटी सिस्टम, ऑटो मैट्रिक सेनिटाईजर, लेजर लाइट सिक्योरिटी सिस्टम, अर्थक्विक अलार्म, होलोग्राम, वायरलेस फ़ोन चार्जर आदि बना अपने प्रतिभा का परिचय दिया. प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप मे डॉ. रजनी एस. मुदलियार विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र, रुपाली खर्चे विभागाध्यक्ष कम्पयूटर साइंस उपस्थित हुई. कार्यक्रम में फिजिक्स विभाग के सभी विद्यार्थी शामिल हुए.

Leave a Reply