• Sat. May 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कांफ्लूएंस कालेज में विश्व पुस्तक दिवस पर विविध कार्यक्रम

Apr 3, 2023
World Book Day observed in Confluence College

राजनांदगांव. कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय में ‘वर्ल्ड बुक डे ‘ में ग्रन्थालय द्वारा चित्रकला, निबंध तथा कविता प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी दिव्या मेश्राम, ग्रंथपाल ने कहा कि दिन में केवल 10 मिनट पढ़ना और बच्चों के साथ कहानियाँ साझा करना उनकी भविष्य की सफलता में एक महत्वपूर्ण अंतर ला सकता है। यही कारण है कि विश्व पुस्तक दिवस लेखकों, चित्रकारों, प्रकाशकों, किताबों की दुकानों और पुस्तकालयों के साथ अपने काम के माध्यम से बच्चों और युवाओं को आनंद के लिए पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।
इस अवसर पर अपने उद्घोधन मे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना पांडेय ने प्रतिभागियों को अपनी कला के माध्यम से ग्रन्थालय की विशेषता तथा उपयोगिता से अवगत कैसे करा सकते है प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया।
महाविद्यालय के संचालक आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल तथा डॉ. मनीष जैन ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता हेतु मार्गदर्शन कार्यक्रम की सरहाना की।
इस प्रतियोगिता मे महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवम विद्यार्थी उपस्थित थे।उपर्युक्त प्रतियोगिता में छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, विद्यार्थीयो का प्रदर्शन सरहानीय रहा एवम उत्कृष्ट विद्यार्थीयो को पुरुस्कृत भी किया गया।
प्रतियोगिता का परिणाम निर्णायक श्री राधे लाल देवांगन सहायक प्राध्यापक कॉन्फ्लूएंस कॉलेज के निर्णय अनुसार – निबंध में – प्रीति जांगड़े, बी.एड द्वितीय सेमेस्टर- प्रथम, पिया मानेकर, बी.एड चतुर्थ सेमेस्टर द्वितीय एवं हनी वेगड़, बी.एड दि्तीय सेमेस्टर तृतीय रहीं. कविता में- विभा शर्मा बी.एड चतुर्थ सेमेस्टर –प्रथम, प्रतिमा चंद्रवंशी बी.एड चतुर्थ सेमेस्टर – द्वितीय, टोमनलाल बी.एड द्वितीय सेमेस्टर- तृतीय, चित्रकला में – डाकेश्वरी वर्मा बी.एड द्वितीय सेमेस्टर- प्रथम, ए.जी. अगस्तया बी.एड चतुर्थ सेमेस्टर- द्वितीय तथा दिलपति शुभम डोंगरे बी.एड द्वितीय सेमेस्टर- तृतीय स्थान पर रहे।

Leave a Reply