• Mon. May 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भारती विश्वविद्यालय द्वारा कोनारी में विविध आयोजन

Aug 3, 2023
Bharti College environment initiative

दुर्ग। 28 जुलाई 2023 को भारती विश्वविद्यालय दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत गोदग्राम कोनारी में विविध आयोजन किए गए। सर्वप्रथम पंचायत भवन में सरपंच श्री भरत लाल चंद्राकर की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश राष्ट्रव्यापी अभियान की विषय वस्तु को स्पष्ट किया गया। सभा में स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों, शहीदों आदि को गांव में स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के साथ याद किया गया। तत्पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों द्वारा पीपल, बरगद, आंवला, महुआ, कटहल, आम, अमरूद, बांस आदि उपयोगी वृक्षों का रोपण किया गया। उक्त आयोजनों में डॉ. गुरुसरन लाल, डॉ. गजेंद्र साहू, गोदग्राम संयोजक डॉ. रोहित कुमार वर्मा, स्वयंसेवक कु. प्रज्ञा सिंह एवं अन्य का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं गोद ग्राम गतिविधि संयोजक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा किया गया। विदित हो कि भारती विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत लगातार विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त अभियान शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित है।

Leave a Reply