• Fri. May 17th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय की पूर्णिमा को कैंसर के मनोविज्ञान पर पीएचडी

Aug 8, 2023
Poornima of SSMV awarded PhD

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका एवं पं. सुंदरलाल शर्मा की मनोविज्ञान विभाग की शोधार्थी पूर्णिमा तिवारी को उनके मनोविज्ञान विषय के शीर्षक कैंसर रोगी एवं उनके देखभालकर्ता के अवसाद व चिंता पर दर्द प्रबंधन के अवरोधों, आयु एवं लिंग के प्रभाव का अध्ययन पर पं सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टर आफ फिलासफी की उपाधि प्रदान की गई। पूर्णिमा तिवारी भिलाई निवासी बीएसपी कर्मी राजकुमार तिवारी की धर्मपत्नी है। इस शोधकार्य को इन्होंने शोधनिदेशक डॉ. एस. रूपेंद्र राव (विभागाध्यक्ष) मनोविज्ञान विभाग, पं सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय के निर्देशन में पूर्ण किया है। इनके शोध मौखिकी परीक्षा हेतु डॉ. रश्मि सिंह (विभागाध्यक्ष) मनोविज्ञान विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, सब्जेक्ट एक्सपर्ट/बाह्यपरीक्षक के रूप में उपस्थित थीं। इस उपलब्धि पर पं सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह एवं अन्य सभी प्राध्यापकगणों तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने तथा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना झा एवं एकेडमिक डीन डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव सहित सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. साथही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply