• Mon. May 13th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय का आईबी ग्रुप (एबीस)में औद्योगिक भ्रमण

Sep 18, 2023
Confluence College industrial visit to IB Gruop Group

राजनांदगांव। कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय द्वारा बीकॉम, बीबीए, और बीसीए के विद्यार्थियों को राजनांदगांव में स्थित आईबी ग्रुप में औद्योगिक भ्रमण कराया गया जिसमें विद्यार्थियों ने कॉरपोरेट ऑफिस व कारखाने में जाकर विभागीय कार्य एवं उत्पादन संबंधी जानकारी को प्राप्त किया. महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मयंक देवांगन,आभा प्रजापति और ओम महोबिया के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सबसे पहले कॉरपोरेट ऑफिस में अभिषेक मोहबे, एच आर समन्वयक,एबीस के नेतृत्व में एबीस के द्वारा उत्पादन के प्रकार, सालाना उत्पादन, और अन्य जगहों पर स्थापित कारखानों के बारे में संपूर्ण जानकारी, ट्रेनिंग सेंटर में विद्यार्थियों को दिया गया। इसके बाद कॉरपोरेट ऑफिस के विभागीय कामकाजों के बारे में जानकारी प्राप्त किया तत्पश्चात विद्यार्थियों को एबीस के कर्मचारियों द्वारा कारखाने में भ्रमण कराया गया जहां पर चिकन फीड, फिश फीड, डॉग फीड, बॉयलर चिकन, दूध, घी, फिल्टर किया हुआ पानी, राइस ब्रांड तेल आदि पदार्थों का उत्पादन एवं साथ ही साथ उनके गुणवत्ता को बनाए रखने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई इन पदार्थों के पैकिंग की प्रक्रिया के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया गया इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने संपूर्ण जानकारी को नोट भी किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे ने कहा कि इस औद्योगिक भ्रमण से विद्यार्थियों को किसी उत्पाद के उत्पादन, उत्पादन की गुणवत्ता एवं उत्पाद से होने वाले प्रतिशत लाभ की जानकारी प्राप्त होगी। महाविद्यालय के संचालक डॉ. मनीष जैन, संजय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से इस औद्योगिक भ्रमण की सराहना करते हुए कहा कि इस औद्योगिक भ्रमण से विद्यार्थियों को उत्पादन से संबंधित नए-नए विचार, उत्पाद के रखरखाव और उत्पाद के बेचे जाने के लिए मार्केट को तैयार करने से संबंधित विशेष अनुभव प्राप्त होंगे जो उनके बेहतर भविष्य में कम आएगा। इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान महाविद्यालय के अन्य सहायक प्राध्यापक युक्ता साहु,ऐश्वर्या श्रीवास्तव,सुमन साहू,देविका देवांगन,धनंजय साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply