• Mon. May 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रोजगार के अवसरों में बाधक नहीं है हिन्दी – पंकज त्यागी

Sep 22, 2023
Hindi Week Concludes in SSSSMV

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के हिंदी विभाग एवं फैरोस्क्रेप निगम लिमिटेड निगमन कार्यालय भिलाई छ.ग. के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हिंदी सप्ताह का समापन समारोह श्री पंकज त्यागी महाप्रबंधक कार्मिक/प्रशासन विधि के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में छगनलाल नागवंशी राजभाषा अधिकारी उपस्थित हुए।
इस अवसर पर साहित्य के प्रति रूचि एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साहित्य परिषद् का गठन किया गया। डॉ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिंदी ने सप्ताह भर आयोजित चित्रकला, नारा, कोलाज, निमंत्रण पत्र व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की जानकारी दी व बताया हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा ही नहीं है अपितु संपूर्ण देश को एकता के सूत्र में बाँधने वाला, संस्कृति की संवाहिका है। यह सरकारी संवाद की भाषा है भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में बोली जाने वाली भाषाओं में हिंदी का तीसरा स्थान है। यह आंदोलनों की भाषा रही है और अब यह संवाद की भाषा बन गई है।
हिंदी सप्ताह के आयोजन के लिये शंकराचार्य एजुकेशन कैंपस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा व डॉ. मोनिषा शर्मा ने बधाई दी एवं विजयी प्रतिभागियों व नगठित् साहित्य परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने नवगठित साहित्य परिषद् के सदस्यों को शपथ दिलाई व कहा कार्यक्रम की सफलता विद्यार्थियों की प्रतिभागिता है। आप सम्पूर्ण विश्व भाषा को लेकर तनाव की स्थिति है महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाषचंद्र बोस सभी ने अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण की थी पर देश हित व राष्ट्रीय एकता के लिये हिंदी को आवश्यक बताया अंग्रेज चले गये पर अपनी अंग्रेजी छोड़ गये आज हमें पुनः एकजुट होकर अपनी अभिव्यक्ति एवं संवहन की भाषा हिंदी को बनानी होगी।
राजभाषा अधिकारी छगन लाल नागवंशी ने बताया आज हिन्दी सूचना व प्रौद्योगिकी की भाषा के रूप में विकसित हो रही है अभियांत्रिक व चिकित्सा में भी पढ़ाई प्रारंभ हो रही है। चीन, जापान, रूस ने अपनी भाषा के आधार पर तरक्की की है पर हमारे यहाँ अभी भी अंग्रेजी तकनीकी की भाषा बनी हुई है। उन्होंने अपनी भाषा का महत्व बताते हुये कहा हमें अपनी मां से मातृभाषा में बात करते रहना चाहिये इससे हम दोनों से जुडे़ रहते है।
अपने आतिथ्य उद्बोधन में पंकज त्यागी ने हिंदी विभाग की सराहना करते हुये कहा आप बधाई के पात्र है जिन्होंने बहुत अच्छा कार्यक्रम का आयोजन किया अन्य महाविद्यालय में जहां औपचारिक शिक्षा दी जाती है वही महाविद्यालय विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिये प्रयास कर रहा है यह विद्यार्थियों के लिये गर्व की बात है जो ऐसे महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
भारत में राष्ट्रीय पशु, पक्षी, फूल है पर राष्ट्रभाषा नहीं है यह राजभाषा है। इसके लिये हम स्वयं दोषी है अगर हम स्वयं हिंदी का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में करते है तो वह स्वयं राष्ट्रभाषा बन जायेगी हिंदी का ज्ञान आपके अवसरों पर बाधा नहीं बनेगा आप इसमें शोध भी कर सकते है।
साहित्य परिषद् के नवगठित पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार है-
संपोषक डॉ. हंसा शुक्ला, अध्यक्ष- सेजल चंद्राकर बीकॉम तृतीय वर्ष, उपाध्यक्ष, साक्षी जैन बीबीए तृतीय सेमेस्टर, सचिव- यशी चंद्राकर बीकॉम तृतीय वर्ष एवं फुलप्रीत बीएससी द्वितीय वर्ष, संयुक्त सचिव- आस्था ओक बीसीए द्वितीय वर्ष, सिमरन बीए द्वितीय वर्ष, कोषाध्यक्ष- एल अनन्या बीकॉम तृतीय वर्ष, तथा सदस्य सौभाग्य वैष्णव, मिहिका पाल, नंदिनी कर, मनीष सिंह, अनुकृति, अब्दुल हमीद, विनोद रहे।
सप्ताहभर चलने वाले विविध प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को फैरोस्क्रेप निगम लिमिटेड निगमन कार्यालय के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया। विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है-
चित्रकला में प्रथम स्नेहा जैन बीसीए प्रथम वर्ष, द्वितीय गरिमा राज निषाद एमएससी प्रथम सेमेस्टर, तृतीय शिवानी नायक बीएससी तृतीय वर्ष, सांत्वना उमा साहू बीएससी प्रथम वर्ष।
स्लोगन में प्रथम मालविका नियोगी बीएड तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय सृष्टी साहू एमएससी प्रथम सेमेस्टर, तृतीय अदिति पांडे बीएससी द्वितीय वर्ष, सांत्वना तृष्णा नायर एमएड प्रथम सेमेस्टर।
कोलाज में प्रथम पी भाग्यश्री बीबीए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय अदिति पांडे बीएससी द्वितीय वर्ष, तृतीय स्नेह नायक बीबीए पंचम सेमेस्टर।
निमंत्रण पत्र में प्रथम डिम्पी यादव बीएड तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय अदिति पांडे बीएससी द्वितीय वर्ष, तृतीय अंजली शर्मा बीबीए पंचम सेमेस्टर, सांत्वना मालविका नियोगी बीएड तृतीय सेमेस्टर।
प्रश्नोत्तरी में प्रथम तृप्ति नायर, तृष्णा नायर, एमएड प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय मनीष कुमार साहू, रामेश्वर, उमा तुलावी, एमएससी तृतीय सेमेस्टर, तृतीय केशर पटेल, सृष्टी शर्मा, अभिषेक कंवर, बीएससी तृतीय सेमेस्टर, सांत्वना कामिनी देशमुख, डिम्पल देवांगन, कविता डे एमएससी तृतीय सेमेस्टर ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में डॉ. शिवानी शर्मा विभागाध्यक्ष, बायोटेक, डॉ. रजनी मुदलियार, विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र , डॉ. मीना मिश्रा विभागाध्यक्ष, गणित, स.प्रा. खुशबू पाठक विभागाध्यक्ष, प्रबंधन थी ।
कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी विभागध्यक्ष अंग्रेजी ने धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिंदी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स.प्रा. दीपाली किंगरानी, स.प्रा. मधु पटवा, स.प्रा. हितेष सोनवानी ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय के प्राध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित हुए।

Leave a Reply