• Mon. May 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य एजुकेशन कालेज में विश्व उद्यामिता दिवस पर विविध आयोजन

Sep 9, 2023
Entrepreneurship day at JGSCE

भिलाई। जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर प्रशिक्षर्थियों को दुर्ग जिला बुनकर सहकारी समिति मर्यादित दुर्ग का निरिक्षण कराया गया जहाँ प्रशिक्षर्थियों ने विविध रंगों के धागों, रुमाल, टॉवल, चादर, दरी के निर्माण की सम्पूर्ण प्रक्रिया का निरिक्षण किया एवं वहाँ कार्यरत कर्मचारियों से उन्हें हथकरघा से निर्माण कार्य भी सीखा। बुनकर संघ के प्रबंधक महोदय श्री गणेश देवांगन जी ने सम्पूर्ण उद्योग का भ्रमण कराया साथ ही प्रशिक्षर्थियों को हथकारघा उद्योग को प्रोत्साहन देने का आह्वान भी किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.व्ही. सुजाता ने कहा कि हथकरघा स्वदेशी रोजगार का बहुत ही सशक्त माध्यम है जो कि देश में बेरोजगारों को रोजगार प्राप्ति में सहायक भी है। कार्यक्रम की प्रभारी सहायक प्राध्यापक श्रीमती सुगंधा अंवेकर एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती अमिता जैन थीं समस्त गतिविधियों में समस्त स्टॉफ ने अपनी सहभागिता प्रदान की।

Leave a Reply