• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद स्पर्धा का कैलेण्डर जारी

Sep 12, 2023
Inter college sports calender released

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर पोस्ट ग्रेजुएट स्वशासी महाविद्यालय द्वारा जारी सत्र के लिए खेल कैलेण्डर जारी किया गया है. 19 खेल प्रतियोगिताओं के लिए महाविद्यालयों का चयन कर लिया गया है. 21 सितम्बर से 21 नवम्बर तक ये प्रतियोगिताएं भिलाई दुर्ग के निजी एवं शासकीय महाविद्यालयों में आयोजित किये जाएंगे. एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं एक एवं दो दिसम्बर को होंगी.
जारी की गई सूची के अनुसार 21 सितम्बर को साइंस कालेज परिसर में बैडमिन्टन पुरुष, 22 सितम्बर को खंडेलवाल महाविद्यालय में बैडमिन्टन महिला, 26 सितम्बर को शैलदेवी महाविद्यालय में शतरंज पुरुष, 27 सितम्बर को साईं महाविद्यालय में शतरंज महिला, 3 अक्टूबर को कृष्णा इंस्टीट्यूट में वालीबाल पुरुष, 4 अक्टूबर को कन्या महाविद्यालय में वालीबाल महिला, 5 अक्टूबर को शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में टेबल टेनिस पुरुष, 6 अक्टूबर को इसी महाविद्यालय में टेबल टेनिस महिला, 12 एवं 13 अक्टूबर को साइंस कालेज में फुटबाल पुरुष, की प्रतियोगिता होगी. इसी तरह 17 अक्टूबर को मंसा महाविद्यालय में कबड्डी महिला, 19 अक्टूबर को जीडी रूंगटा कालेज में बास्केटबाल महिला, 20 अक्टूबर को सेन्ट थॉमस कालेज में बास्केटबाल पुरुष, 21 से 24 अक्टूबर को कल्याण महाविद्यालय में क्रिकेट पुरुष, 31 अक्टूबर को शासकीय पीजी कालेज बेमेतरा में कबड्डी पुरुष, 8 एवं 9 नवम्बर को शासकीय महाविद्यालय उतई में खो-खो पुरुष, 17 नवम्बर को सुराना कालेज में हेण्डबाल महिला, इसी महाविद्यालय में 20 नवम्बर को हेण्डबाल पुरुष, 21 नवम्बर को शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर महाविद्यालय धमधा में खो-खो महिला एवं 1 तथा 2 दिसम्बर को सुराना कालेज में महिला तथा पुरुष वर्ग की एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं होंगी.

Leave a Reply