• Mon. May 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में नेशनल केमिस्ट्री वीक का समापन

Oct 26, 2023
Chemistry Week in SSSSMV

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के स्पेक्ट्रम केमिकल सोसायटी के अंतर्गत आयोजित नेशनल केमिस्ट्री वीक का समापन समारोह डॉ. विजिता दीवान सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की संयोजक विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग डॉ एस रजनी मुदलियार ने सप्ताह व्यापी कार्यक्रमों की जानकारी दी.
डॉ मुदलियार ने बताया कि इस सप्ताह व्यापी कार्यक्रम मं रंगोली प्रतियोगिता, ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता तथा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता की जानकारी दी तथा बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को व्यवहारिक जीवन में रसायन विज्ञान की महत्ता को समझने के लिए आवश्यक है तथा इससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का भी विकास होता है। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों की सराहना की वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम की सफलता विद्यार्थियों की सहभागिता है तथा विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉ. अजरा हुसैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यार्थियों की सराहना की तथा भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने की सलाह दी.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. विजिता दीवान थी उन्होंने अपने व्याख्यान में कहां की नेशनल केमिस्ट्री वीक विद्यार्थियों के ज्ञान को बढ़ाने तथा उनके व्यक्तित्व को निखारने का एक अच्छा माध्यम है इसमें कराई जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की उन्होंने सराहना की.
डॉ मुदलियार ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गरिमा तथा चंद्रकिरण एमएससी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान मानसी तथा ट्विंकल एमएससी प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान देवीना तथा के.जानवी बीएससी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया. दूसरी प्रतियोगिता ऑनलाइन क्विज का कांपटीशन थी जिसमें प्रथम स्थान पर बैकबेंचर्स ग्रुप रहे जिसमें नोजेंद्र, लोकेश तथा रामेश्वर एमएससी तृतीय सेमेस्टर रसायन के छात्र थे। द्वितीय स्थान पर अदिति केसर तथा सृष्टि स्काई ग्रुप बीएससी तृतीय वर्ष रही. तृतीय स्थान पर डिंपल, भारती तथा कविता एमएससी तृतीय सेमेस्टर गणित रही ।तीसरी प्रतियोगिता पोस्टर कांपटीशन थी जिसमें प्रथम स्थान केसर पटेल बीएससी तृतीय वर्ष प्रेरणा मंडावी बीएससी प्रथम वर्ष तथा रीतिका ताम्रकार बीएससी द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। चौथी प्रतियोगिता ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता थी जिसमें प्रथम स्थान पर ऊष्मा सेन एमएससी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर चंचल बीएससी प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर रितिका ताम्रकार बीएससी द्वितीय वर्ष रही। पांचवी प्रतियोगिता पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन थी जिसमें प्रथम स्थान पर याशिका तथा वैभव एमएससी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर रितिका ताम्रकार बीएससी द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर रामेश्वर एमएससी तृतीय सेमेस्टर रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में जज के रूप में श्रीमती मधुमिता सरकार विभागाध्यक्ष एजुकेशन जगतगुरु श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, श्रीमती सुनीता शर्मा विभागाध्यक्ष जीव विज्ञान विभाग, डॉक्टर शमा ए. बेग विभागाध्यक्ष सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग , श्रीमती रुपाली खर्चे विभागाध्यक्ष कंप्यूटर विज्ञान विभाग , डॉक्टर मीना मिश्रा विभागध्यक्ष गणित विभाग, डॉ पूनम शुक्ला सहायक प्राध्यापक एजुकेशन विभाग, श्रीमती बिजी रमेश विभागाध्यक्ष मेंटल हेल्थ श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में रसायन शास्त्र विभाग के समस्त प्राध्यापकों ने अपना योगदान दिया।

Leave a Reply