• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रोबस्ट डिजिटल इमेज वाटर मार्किंग पर मनोज को पीएचडी

Dec 1, 2023
Manoj Kumar Pandey awarded PhD

भिलाई। गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर ने भिलाई निवासी मनोज कुमार पाण्डेय को पीएचडी प्रदान किया है. मनोज का शोध विषय था ”रोबस्ट डिजिटल इमेज वाटरमार्किंग यूजिंग मशीन लर्निंग मेथड्स’. मनोज को उनके शोध पर नवंबर 2023 में पीएचडी(डाक्टरेट ऑफ फिलास्फी) प्रदान किया गया. डॉ. सुषमा जैसवाल ने उनका शोध निर्देशन किया. डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय वर्तमान में पीएसआईटी कॉलेज कानपुर यूपी में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत है. उन्होंने नेट की परीक्षा भी 2019 में उत्तीर्ण की है तथा अपनी सफलता का श्रम अपने परिवार और मित्रो को दिया है.

 

Leave a Reply