• Mon. May 13th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सतर्कता जागरूकता सप्ताह में प्रश्न मंच एवं निबंध स्पर्धा

Nov 2, 2021
Vigilance Day at SSSSMV

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 के अवसर पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार निबंध एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l निबंध प्रतियोगिता का आयोजन यूजीसी एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया l निबंध का विषय था ‘’स्वतंत्र भारत – सत्य निष्ठा से आत्मनिर्भरता’’ l इस प्रतियोगिता में कुल 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया l प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे – प्रथम श्यामसुंदर पटनायक, द्वितीय तानिया वाघमारे एवं तृतीय, ईशा गुप्ता। निर्णायक समिति में सेंट थॉमस महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉक्टर सुजाता कोले एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी थी।
महाविद्यालय के सीओओ डॉक्टर दीपक शर्मा, प्राचार्य डॉक्टर हंसा शुक्ला उप प्राचार्य अज़रा हुसैन ने आयोजन की सराहना की एवं विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। प्रश्न मंच प्रतियोगिता 5 राउंड में संपन्न हुई। क्वालीफाइंग राउंड के पश्चात चार समूह बनाए गए जिनसे सतर्कता संविधान मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस संबंधी प्रश्न पूछे गए l विजेता प्रतिभागी इस प्रकार रहे प्रथम वंदना पाण्डये एवं श्याम सुन्दर पटनायक, द्वितीय अफजा फरहीन एवं आकांक्षा तथा तृतीय निकिता राठौर एवं दीक्षा मढ़हरिया। सांत्वना पुरस्कार दुर्गेश्वरी एवं दिपाली जैन को दिया गया। के आरती एवं डेनिस पुरस्कार इस प्रतियोगिता की निर्णायक थी।

Leave a Reply