• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा बॉक्स क्रिकेट लीग 19 से

Feb 16, 2015

rungta college of engineering and technologyभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित राज्य-स्तरीय इंटर कॉलेज एमबीए क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत् दिनांक 19 तथा 20 फरवरी, रूंगटा बॉक्स क्रिकेट लीग (आरबीसीएल) का आयोजन किया गया है। आयोजन के दौरान राज्य के विभिन्न एमबीए कॉलेजों की टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन विगत 4 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न एमबीए कॉलेजों की टीमें भाग लेती रही हैं। read more
आयोजन के संयोजक आरसीईटी के डीन (स्टूडेंट्स सेक्शन) तथा एमबीए विभाग के प्रमुख डॉ. मनोज वर्गीस ने बताया कि इस वर्ष होने वाले आरबीसीएल क्रिकेट मुकाबलों को नया स्वरूप प्रदान करते हुए खेल के विभिन्न नियम निर्धारित किये गये हैं। इसमें प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होंगे तथा जिसमें 2 गल्र्स प्लेयर का होना अनिवार्य है। मैच 5 ओवर के होंगे। लड़कियां कम से कम दो ओवर फेंकेंगी। ओपनर गर्ल होगी। लगातार तीम गेंदों पर बीट होने पर खिलाड़ी को आउट दिया जाएगा। फेंस के ऊपर से छक्का मारने वाला आउट करार दिया जाएगा। इस फार्मेट में एलबीडब्ल्यू नहीं होगा। एक बाउंस के बाद फेंस से गेंद टकराने पर चार तथा बिना बाउंस के फेंस से गेंद के टकराने पर छह दिया जाएगा। ग्राउंड पर कुछ वस्तुएं रखी होंगी जिनसे गेंद के टकराने पर बैट्समैन को 8 या 12 बोनस रन दिये जाएंगे। इसके अलावा चैलेंज ओवर भी होगा।

Leave a Reply