• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा फार्मेसी कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी 18 से

Feb 13, 2015

rungta college of pharmaceutical science and researchभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) में न्यूअर डायमेन्शन्स इन द डिलिवरी ऑफ फाईटोफार्मास्यूटिकल्स पर 18 एवं 19 फरवरी को छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (सीजीकॉस्ट), रायपुर द्वारा प्रायोजित दो-दिवसीय नेशनल सेमीनार का आयोजन किया गया है। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि वर्तमान समय में हर्बल मेडिसिन्स का चलन बढ़ा है। इन मेडिसिन्स के उपयोग को नई तकनीकों के आधार पर किस प्रकार और अधिक कारगर बनाया जा सकता है, इसी उद्देश्य को लेकर संतोष रूंगटा समूह द्वारा इस सीजीकॉस्ट प्रायोजित नेशनल सेमीनार का आयोजन किया गया है। read moreआरसीपीएसआर के प्रिंसिपल तथा आयोजन समिति के चेयरमेन डॉ. डीके त्रिपाठी ने बताया कि इस दो-दिवसीय कॉन्फ्रेंस में फार्मेसी क्षेत्र से जुड़े शिक्षाविद्, उद्योगपति तथा उद्योगों के प्रतिनिधि, शोधार्थी, पीजी तथा यूजी कोर्स के विद्यार्थी आमंत्रित हैं। देश के विभिन्न भागों से फार्मेसी क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में इस महत्वपूर्ण विषय पर वैचारिक मंथन होगा।
वाईस प्रिंसिपल तथा संयोजक डॉ. एजाजुद्दीन ने बताया कि वर्तमान में नो- पॉलीथीन यूज थीम को बढ़ावा देने के लिये छ.ग. राज्य में पहली बार इस नेशनल सेमीनार के दौरान पोस्टर प्रेजेंटेशन के अंतर्गत शोधपत्रों का प्रदर्शन ई-पोस्टर्स के माध्यम से किया जाएगा जो कि हमेशा से प्राय: फ्लेक्स के माध्यम से किया जाता रहा है। इससे प्रतिभागियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आयेगी। वर्तमान परिस्थितियों में विषय की गंभीरता को देखते हुए आयोजित सेमीनार के प्रति भारी रूझान दिख रहा है तथा छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा तथा पश्चिम बंगाल से 150 के करीब शोध-पत्र प्राप्त हो चुके हैं। सेमीनार में 200 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। प्रतिभागियों की सुविधा के लिये नेशनल सेमीनार के प्रथम दिवस पर सुबह ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी उपलब्ध होगा।

Leave a Reply