• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में अंग्रेजी कार्यशाला 18 से

Feb 13, 2015

science college durgदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में 18 से 25 फरवरी तक अंग्रेजी पर एक सप्ताह व्यापी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला मेें अंग्रेजी ग्रामर तथा भाषा पर जोर होगा। विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ अंग्रेजी में होने वाली कठिनाइयों को सरल ढंग से समझाएंगे वहीं उन्हें परीक्षा की तैयारियों के लिए जरूरी टिप्स भी देंगे। यह कार्यशाला महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) तथा अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के लिए 16 फरवरी तक डॉ प्राची सिंह तथा डॉ सुचित्रा गुप्ता के पास पंजीयन कराया जा सकता है।  कार्यशाला की संयोजक डॉ नीरजारानी पाठक ने बताया कि महाविद्यालय में इंग्लिश लैंग्वेज लैब के माध्यम से भी विद्यार्थियों को अंग्रेजी का व्यावहारिक ज्ञान दिया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता निश्चयन प्रकोष्ठ द्वारा विद्यार्थियों के लिए साहित्य लेखन कार्यशाला का भी आयोजन 10 से 12 फरवरी तक पत्रिका समिति के तत्वावधान में किया गया जिसका संचालन डॉ जयप्रकाश साव ने किया।

Leave a Reply