• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सूखे में अभ्यास, बीच पर गाड़े झंडे

Feb 6, 2015

beach handball gold, chhattisgarhभिलाई। छत्तीसगढ़ की बीच हैंडबॉल टीम ने 35वें राष्ट्रीय खेलों में अपने झंडे गाड़कर यह साबित कर दिया है कि यदि हौसला हो तो तमाम चुनौतियों का मुकाबला कर फतह हासिल की जा सकती है। समन्दर से सैकड़ों मील दूर सपाट मैदान पर प्रैक्टिस करने वाले इन खिलाडिय़ों ने पुरुष वर्ग में स्वर्ण तथा महिला वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया है। 35वें राष्ट्रीय खेलों के तहत बीच हैण्डबाल के फायनल मैच 5 फरवरी को खेले गए। पुरुष वर्ग में छत्तीसगढ़ ने गुजरात को 2-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। महिला वर्ग के फायनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ को दिल्ली के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा। >>>
beach handball, chhattisgarhछत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के सचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि पुरुष बीच हैंडबाल टीम में आनंद एनएस फिरोज अहमद, बीनू व्ही, सिद्धार्थ बिधुरी, हरेन्दर सिंह, पी. दिनकर सलमान खान, योगेश, सुनील कुमार, संदीप कुमार बी.डी. करुपति (प्रशिक्षक) एम. सुरेश कुमार (प्रबंधक) शामिल थे। इसी तरह महिला बीच हैंडबाल टीम में रुपा साह, भाविका रामटेके, प्रिया, कंचन महानंद, पूनम यादव, सुमन, सावित्री, रेवती मंडावी, वेकरिया केवल, दुर्गा तिवारी, शेख मौला (प्रशिक्षक) अमरनाथ सिंह (सहायक प्रशिक्षक) साक्षी श्रीवास्तव (प्रबंधक) शामिल थीं।

Leave a Reply