• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीएसवीटीयू ट्रैक औऱ फील्ड गेम्स में एमजे कालेज ने जीते पांच स्वर्ण

Nov 10, 2022
MJ College wins 5 Gold in CSVTU Sports Meet

भिलाई। एमजे कालेज (फार्मेसी) ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीन एथलेटिक्स औऱ फील्ड गेम्स में कुल पांच स्वर्ण पदक जीतकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है. एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ विजेन्द्र सरस्वती ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
महाविद्यालय को अपना पहला स्वर्ण 1500 मीटर फर्राटा दौड़ में मिला. बी फार्मा पंचम सेमेस्टर के छात्र मनोज मरकाम ने इसमें प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. बालिका वर्ग 1500 मीटर दौड़ का पहला पुरस्कार बी फार्मा तृतीय सेमेस्टर की बरखा ने प्रथम तथा पंचम सेमेस्टर की इंदुमती ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया. 200 मीटर फर्राटा दौड़ में तृतीय सेमेस्टर के गौरव साहू ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया. 800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में पंचम सेमेस्टर की ज्ञानश्वरी साहू प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर की बरखा साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. गोला फेंक बालक वर्ग में पंचम सेमेस्टर के राकेश पटेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर दौड़ में पंचम सेमेस्टर के अभिषेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
खो-खो प्रतियोगिता में भी एमजे कालेज की टीम चैम्पियन रही. इस टीम में ज्ञानेश्वरी, इंदुमती, अंजली कंवर, डिगेश्वरी, किरण नेताम, पिंकी, हुलसी साहू, अंजली रावटे, नीतू, अमृता और प्रीति सिन्हा शामिल थे. महाविद्यालय के खेल प्रभारी सहायक प्राध्यापक पंकज साहू एवं माधुरी साहू के नेतृत्व में टीम ने यह उपलब्धि हासिल की.

Leave a Reply