• Sat. May 11th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पाटणकर गर्ल्स कालेज में यूथ रेडक्रास का स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

Nov 10, 2022
Health Talk in Girls College

दुर्ग. शासकीय डाॅ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यूथ रेड क्राॅस इकाई के तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. सरिता सिन्हा का व्याख्यान आयोजित किया गया. उन्होंने विभिन्न स्त्री रोगों पर विस्तृत चर्चा करते हुए पावर प्वाईन्ट के माध्यम से जानकारी दी. हमें मालूम होना चाहिए कि किन-किन बातों का ध्यान रखने पर हम बड़ी बीमारी से बच सकते है.
यूथ-रेडक्राॅस की प्रभारी डाॅ. रेशमा लाकेश ने बताया कि छात्राओं में स्त्री रोगों से संबंधित कई जानकारियों का अभाव रहता है जिन्हें जानना उनके लिए आवश्यक है. इसी क्रम में डाॅ. सरिता सिन्हा ने बताया कि सुखी जीवन का आधार जानकारी रखना है.
इस अवसर पर छात्राओं ने भी प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने अपने संबोधन में इस तरह के आयोजन की सार्थकता की चर्चा करते हुए यूथ-रेडक्राॅस के कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित थी.

Leave a Reply