• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Nov 10, 2022
SSMV organizes SVEEP for fresher students

भिलाई. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता) कार्यक्रम के द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. जिन विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, उन्हें अपना नाम शामिल कराने की प्रक्रिया के संबंध में महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. आशीष सिंह द्वारा जानकारी प्रदान की गई. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपना नाम मतदाता सूची में किस प्रकार शामिल करा सकते है. साथ ही उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा प्रदेश व देश के विकास में योगदान करने की बात कही गई. उन्हें बताया गया कि ऑनलाइन पद्धति द्वारा प्रारूप 6 के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सकता है. साथ ही स्वीप से सम्बंधित जानकारी व इसके द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम में मतदाता सूची में शामिल विद्यार्थियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई तथा विद्यार्थियों के द्वारा मतदाता करने व अपने आसपास के नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया गया.
उक्त कार्यक्रम मे महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ अर्चना झा भी उपस्थित रही जिन्होंने विद्यार्थियों को अपने मताधिकार से अवगत कराया व बड़ी संख्या मे समाज मे भी जागरूकता फैलाने का संदेश दिया.

Leave a Reply