दुर्ग। सइंस कालेज दुर्ग में होमी भामा सेन्टर फार साइंस एजुकेशन द्वारा आयोजित माधव मैथेमेटिक्स काम्पिटिशन सम्पन्न हुआ। इस परीक्षा में गणित विषय के स्नातक स्तर के 39 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस परीक्षा के संबंध में दुर्ग जिला के संयोजक डॉ. राकेश तिवारी ने जानकारी दी कि जिले के अन्य 04 महाविद्यालयों में भी यह परीक्षा सम्पन्न हुई। शास. कन्या महाविद्यालय, दुर्ग में 25, कल्याण पी. जी. महाविद्यालय भिलाई में 79, भिलाई महिला महाविद्यालय सेक्टर -9 भिलाई में 95 और डॉ. खूबचंद बघेल शास. महाविद्यालय भिलाई – 3 में 29 विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है कि इनमें छात्राओं की संख्या अधिक थी। Read More
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार टाटा इंस्टीटब््यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च मुंबई द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को आगे उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति का लाभ भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर माधव मैथेमेटिक्स प्रतियोगिता के राज्य समन्वयक डॉ. बी. के. पाठक (धमतरी) ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय, लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय गणित के प्रश्न पूछे गए थे। ये प्रश्न हायर सेकेण्डरी स्तर के थे। कुल 100 अंक के प्रश्नों को हल करना था। विद्यार्थियों ने परीक्षा के बाद बताया कि प्रश्न काफी रोचक एवं ज्ञानवर्धक थे जिन्हें बनाने मे काफी मजा आया। यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। समन्वयक डॉ. राकेश तिवारी ने बताया कि इससे विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी मदद मिलती है।