• Mon. May 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस के बच्चे मेरिट में

Jan 22, 2016

shree-shankara-technical-campusभिलाई। सीएसव्हीटीयू, द्वारा जारी प्राविण्यता सूची में श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस जुनवानी, भिलाई के छात्र- छात्राओं ने अपना दबदबा बरकरार रखा। प्राविण्यता सूची मे मेघा थौरे, (बीई, ईटीसी) की छात्रा ने पूरे विश्वविद्यालय के सभी विभाग में सर्वाधिक अंक हासिल करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही साथ स्नातक बीई में से अनामिका गनोर्कर (आईटी), स्वाती चन्द्रा (ईईई), अनामिका कश्यप (इलेक्ट्रिकल), शशिरंजन कुमार (ईएण्डआई) विभाग में प्राविण्यता सूची मे प्रथम स्थान अर्जित किया। Read Moreस्नातकोत्तर में मनीष दुबे (एमटेक, मेकेनिकल, डिजाइन), भारती पटेल (एमई, सीटीऐ), अंकिता नायक (एमई, इलेक्ट्रिकल,पावर सिस्टम इंजीनरिंग), रितिका उपाध्याय (एमई, ईटीसी,व्हीएलएसआई डिजाईन), दिशा सवलानि (एमबीए) ने प्राविण्यता सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया। पूरी प्राविण्यता सूची में से एमसीए में 10 में से 5 छात्र- छात्राओं ने बाजी मारते हुए अपना वर्चस्व कायम रखा।
छात्र- छात्राओं की सफलता पर श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष आईपी मिश्रा, संयुक्त सचिव श्रीमती जया मिश्रा, संस्था निदेशक डॉ. पीबी देशमुख, सह-निदेशक डॉ. जीआर सिन्हा, डॉ. ऐके झा (प्राचार्य, एफ.एम.सी.), डॉ. नीता त्रिपाठी (प्राचार्य, एसएसईसी), डॉ. एमएम सिंह (प्राचार्य, एफएसी), डॉ. आरएच तलवेकर (उप-प्राचार्य, एसएसआईटीएम), एवं संस्था के समस्त विभागाध्यक्ष, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक सदस्यों ने प्राविण्यता सूची मे स्थान पाने वाले समस्त छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply