• Sun. May 12th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कन्या महाविद्यालय को तीसरी बार खिताब

Sep 22, 2016

जिला स्तरीय अंतरमहाविद्यालयीन बास्केटबाल
basket-ball-finalदुर्ग। शास. डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा आयोजित उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय बॉस्केटबाल प्रतियोगिता दुर्ग कन्या महाविद्यालय ने सेंट थॉमस कालेज को 26-13 से हरा कर जीत लिया। कन्या महाविद्यालय की तीन साल में यह लगातार तीसरी जीत है।
प्रतियोगिता का प्रथम सेमी फाईनल मैच सेंट थॉमस महाविद्यालय एवं सुराना महाविद्यालय के मध्य ख्ेाला गया जिसमें सेंट थॉमस महाविद्यालय 17-12 विजयी रहा। द्वितीय सेमी फाईनल शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग एवं विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग के मध्य खेला गया जिसमें कन्या महाविद्यालय दुर्ग ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए एकतरफा 23-0 से रोमांचक जीत हासिल किया। फाईनल मुकाबले में शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग ने सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई को 26-13 से परास्त कर लगातार तीसरे वर्ष विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। शास0 कन्या महाविद्यालय दुर्ग की ओर रीतु कुमारी ने सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक अर्जित किए। विजेता टीम इस प्रकार रही – रीतु कुमारी-कप्तान, आरती साहू , आफरीन, इंदु , रेवती, कृतिका, भूमिका उपाध्याय, निशा यादव, योगिता ध्रुव, श्वेता चंद्राकर, दामिनी यादव, लक्ष्मी ठाकुर, टीम मैनेजर डॉ. अनुजा चैहान प्रशिक्षक डॉ. ऋतु दुबे। सेंट थॉमस से पूजा कश्यप, सुरजीत ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक राघव पांडे, ओजस डी, श्री गजेन्द्र यादव एवं विनय जयबंधु थे।
प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण से हुआ। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आरती गुप्ता ने विजेता उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निम्नलिखित क्रीड़ाधिकारी उपस्थित थे – श्रीमती पूर्णिमा लाल, अब्दुल महमूद, कैलाश वर्मा, अमरीक सिंह, श्रीमती अर्चना षडंगी, अजय लांजीवार, एमएम तिवारी। प्रतियोगिता के आयोजन में विजय चंद्राकर, युसुफ खान, बल्ला वैष्णव ने विशेष सहयोग दिया।

Leave a Reply