• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कन्या महाविद्यालय को बस और विज्ञान भवन की सौगात

Sep 22, 2016

girls-college-president-rucदुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग की छात्रसंघ की पहल पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कॉलेज बस और विज्ञान प्रयोगशाला भवन की स्वीकृति दी है।
छात्रसंघ अध्यक्ष रूचि शर्मा और सचिव कोमल डडसेना के साथ महाविद्यालय की छात्राओं ने रविवार को मुख्यमंत्री से उनके निवास में मुलाकात की तथा महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। रूचि शर्मा ने नये भवन परिसर में विज्ञान की प्रयोगशालाओं के निर्माण के लिए विज्ञान भवन तथा छात्राओं की शैक्षणेत्तर गतिविधियों क े लिए कॉलेज बस की मांग की जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी। रूचि शर्मा ने महाविद्यालय परिसर में बने छात्रावास को पूर्ण कर प्रारंभ करने के संबंध में भी मुख्यमंत्री से चर्चा की जिस पर तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
छात्रसंघ अध्यक्ष रूचि शर्मा ने छात्राओं की सुविधा के लिए सीटी बस की व्यवस्था की भी मांग की। उन्होंने बताया कि मालवीय नगर चौक से छात्राओं को कॉलेज तक पैदल आना पड़ता है जिससे कई दफे अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने इस पर तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए।
छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने विज्ञान भवन के लिए उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय तथा सिटी बस सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यवाही हेतु परिवहन मंत्री राजेश मूणत को धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply