• Wed. Dec 11th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Nov 29, 2020

Guest Lecture at SSMV Junwaniभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई के वाणिज्य विभाग द्वारा ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। वक्ता महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र शशांक मिश्रा (इक्विटी रिसर्च एनालिस) थे। उन्होंने “स्कोप आफ्टर ग्रेजुएशन“ विषय पर बहुत ही रोचक व्याख्यान दिया तथा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया तथा उन्हें बताया स्नातक के बाद वे किस-किस क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ अनिता पाण्डेय ने अतिथि का परिचय दिया। महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अतिथि व्याख्यान पठन-पाठन की रोचकता को बनाए रखते हैं तथा विद्यार्थियों को अपने कैरियर की दशा एवं दिशा निर्धारित करने में सहायक होते हैं। अतिरिक्त निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि यह अतिथि व्याख्यान बड़ा ही रोचक एवं ज्ञानवर्धक था, हमें गर्व है कि श्री शशांक मिश्रा हमारे भूतपूर्व छात्र हैं। कार्यक्रम का समापन डॉ के.के. श्रीवास्तव के धन्यावाद ज्ञापन से हुआ। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुबोध द्विवेदी, श्री संदीप जसवंत, डॉ एस.के. श्रीवास्तव, मंजुला राजपूत एवं बड़ी संख्या में वाणिज्य के छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

Leave a Reply