• Fri. May 17th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बीएम शाह हॉस्पिटल में आईजी ने किया डॉक्टर्स का सम्मान

Jul 4, 2021
BM Shah Hospital Doctors Day

भिलाई। बीएम शाह हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों का दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने सम्मान किया। डाक्टर्स डे पर आयोजित इस कार्यक्रम में बीएम शाह हॉस्पिटल के ट्रस्टी रवि शाह विशेष अतिथि थे। अध्यक्षता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ रूपेश अग्रवाल ने की। इस मौके पर हॉस्पिटल की सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट कंसल्टेंट डॉ ज्ञानवती अग्रवाल उपस्थित रही। आईजी श्री सिन्हां ने जीवन बचाने में डॉक्टरों के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि समाज डॉक्टरों का स्थान सबसे ऊंचा होता है। हर व्यक्ति के लिए चाहे वह कितना भी बड़ा हो एक न एक पल ऐसा जरूर होता है जब वह डॉक्टर की सेवा लेता है। आज हम कोरोना नाम की सबसे बड़ी संकामक बीमारी का सामना कर रहे हैं और इस संकट काल में डॉक्टरों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। यह ऐसा समय है जहां लोग एक दूसरे के नजदीक आने से कतरा रहे हैं वहीं डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा में लगे हैं। आईजी सिन्हा ने सम्मान करते हुए सभी डॉक्टरों को इस विशेष दिन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन हॉस्पिटल के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ अरुण कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे आईजी सिन्हा को धन्यवाद देते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
डॉक्टर्स डे सम्मान समारोह में जिन डॉक्टरों का सम्मान हुआ उनमें आईसीयू इंचार्ज डॉ नीरज रायकवाड, जनरल सर्जन डॉ राहुल सिंह, एमडी मेडिसिन डॉ पवन नामेवार, एमडी मेडिसिन डॉ समर्थ शर्मा, प्लास्टिक सर्जन डॉ दीपक कोठारी, न्यूरो सर्जन डॉ विवेक शर्मा, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुनील नेमा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ आरके दिवाकर, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ सरल शर्मा, डॉ रजनी वर्मा पैथोलॉजी, डॉ एसके सिंह, डॉ राहुल रंजन मिश्रा, डॉ संगीता राय, डॉ राजेश देशमुख, डॉ प्रशांत सिंह, डॉ निमाई दत्ता, डॉ राजेंद्र साहू, डॉ विजय शर्मा, डॉ दिनेश देवांगन, डॉ अंकिता मेमन, डॉ फरजाना खान, डॉ हेमलता, गायनोलॉजिस्ट डॉ स्वाति जैन, गायनोलॉजिस्ट डॉ स्वाति राय आदि शामिल रहे।

Leave a Reply