• Sat. May 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में सेक्टर स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा

Dec 8, 2021

भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग रायपुर एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के मार्गदर्शन में सेक्टर स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन महिला पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 6-7 दिसंबर 2021 श्री शंकराचार्य बैडमिंटन कोर्ट में किया गया। उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह थी। विशेष अतिथि के रुप में अतिरिक्त निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव, शासन की ओर से पर्यवेक्षक डॉ दिनेश नामदेव एवं अग्रणी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मेंद कुलदीप मंच पर आसीन थे।


महाविद्यालय के परंपरा अनुसार अतिथियों का स्वागत पौधे से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में विभिन्न जिलों के महाविद्यालय से आए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि वे खेल परंपरा का निर्वहन करते हुए और खिलाड़ी भावना का परिचय देते हुए अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे मैं सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई देती हूं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना 100 प्रतिषत भागीदारी देगे जिससे खेल का प्रदर्षन उच्च स्तरीय हो सके।
खेल प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-
महिला वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई एवं शासकीय महिला पाटन के बीच मैच खेला गया, जिसमें 2-0 से सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई ने विजय हासिल किया। इसी प्रकार द्वितीय सेमीफाइनल भिलाई महिला महाविद्यालय भिलाई एवं शासकीय महाविद्यालय दुर्ग के बीच मैच खेला गया। जिसमें 2-0 से कन्या महाविद्यालय विजयी रहा। फाइनल मैच कन्या महाविद्यालय दुर्ग एवं सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई के बीच खेला गया। जिसमें 2-0 से सेंट थॉमस महाविद्यालय विजयी रहा।

पुरुष वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल शासकीय महाविद्यालय पाटन एवं सेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग के बीच खेला गया। जिसमें 3-0 से सुराना महाविद्यालय विजयी रहा। द्वितीय सेमीफाइनल शासकीय महाविद्यालय भिलाई 3 एवं महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई के बीच खेला गया, जिसमें 3-0 से सेंट थॉमस महाविद्यालय विजयी रहा। पुरुष वर्ग में फाइनल सेंट थॉमस रूआबांधा भिलाई एवं सेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग के बीच खेला गया। जिसमें 3-2 से सेंट थॉमस महाविद्यालय विजयी रहा।
प्रतियोगिता मैं विजयी खिलाड़ियों को संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ ललित वर्मा ने समापन के अवसर पर शिरकत कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता मे वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री अमरीक सिंह कल्याण महाविद्यालय भिलाई, डॉ. रितु दुबे शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग, डाॅं. नरेंद्र दीवान शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर., श्री अविनाश अगलावे शासकीय महाविद्यालय, डॉ. रमेश त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3, डॉ. प्रशांत कन्नौज नागरिक कल्याण महाविद्यालय, डॉ. अजय लांजेवर रतन सुराना महाविद्यालय दुर्ग, श्री कैलाश वर्मा सेंट थॉमस, महाविद्यालय भिलाई, श्री मुरली मनोहर तिवारी स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडको विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीडाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य महाविद्यालयों के क्रीडाधिकारी एवं अन्य स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ एस. के श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply