• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा आर-1 कैंपस में स्टूडेंट्स टैलेंट एक्टिविटी वीक की शुरुआत

Apr 4, 2022
Rungta Students Got Talent at Rungta-1

भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्टूडेंट्स के लिए अब हर शनिवार बेहद खास होगा। उन्हें अपना टैलेंट दिखाने के लिए मंच मिलेगा। नॉलेज शेयरिंग होगी। वे कुछ नया सीखेंगे। कल्चरल एक्टिविटी में हिस्सा लेंगे। स्टूडेंट्स एक्स्ट्रा करिकूलम एक्टिविटी वीक की शुरुआत शनिवार से हो गई। इस आयोजन का नाम रूंगटा स्टूडेंट गॉट टैलेंट रखा गया है।
आडिटोरियम में रूंगटा स्टूडेंट डवलपमेंट सेंटर की ओर से रूंगटा गॉट टैलेंट कराया गया, जिसमें सिंगिंग, ड्रामा, डांस, म्युजिकल इंस्टूमेंट प्ले, मिमिक्री जैसा टैलेंट स्टूडेंट्स ने दिखाया। रूंगटा आर्ट गैलरी की ओर से पेंटिंग कॉम्पीटिशन कराया गया, जिसमें स्टूडेंट्स ने पोस्ट कोरोना लाइफ और वॉर एंड पीस पर आधारित पेंटिंग्स बनाई। स्पोट्र्स क्लब की ओर से चैस, कैरम और क्रिकेट प्रतियोगिताएं कराई गईं। कारपेेडियम एक्टिविटी में स्टूडेंट्स ने कम्युनिकेशन त्रुटियों को सुधारना सीखा। इवेंट में जीडीआरसीएसटी, आरसीईटी और रूंगटा फार्मेसी के सैकड़ों स्टूडेंट्स ने अपनी रुचि के हिसाब से फन और नॉलेज एक्टिविटी में हिस्सा लिया। यह वीक एक्टिविटी स्टूडेंट्स के लिए हर हफ्ते शनिवार को कराई जाएगी, जिसका मकसद स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा करिकूलम से जोडऩा और उनके छिपे हुए टैलेंट को बाहर निकालना है। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply