• Sat. May 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

निशुल्क करियर गाइडेंस संजीवनी बूटी के समान – ठाकुर

May 9, 2022
Free Career Guidance by Confluence College

राजनांदगांव। कॉन्फ्लूएंस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन राजनंदगांव एवं करियर एजुकेशन प्रोग्रेसिव सोसाइटी दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में शानदार पहल एक्सटेंशन गतिविधि के अंतर्गत जिला स्तरीय नि:शुल्क करियर गाइडेंस सेमिनार आयोजित किया गया। मूल उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए यह सेमिनार महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल एवं बलदेव प्रसाद स्कूल में आयोजित किया गया lप्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि करियर जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। इसका चयन करना एक बड़ा निर्णय है, इसलिए यह सेमिनार महाविद्यालय द्वारा आयोजित किया गयाl अध्यक्षता स्टेट हाई स्कूल के प्राचार्य एनएस पट्टा तथा बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल के प्राचार्य कैलाश शर्मा ने की।
मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने कहा कि स्कूली जीवन में जहां हमें विज्ञान, वाणिज्य , नर्सिंग आदि के बीच चयन करना पड़ता है,जो मुख्य रूप से हमारे बाद के कैरियर के रास्ते को प्रभावित करता है। यह सेमिनार आपको विषय चयन की महत्ता बतलाने आयोजित की गई है।
विषय विशेषज्ञ प्रो.विजय मानिकपुरी ने कहा करियर चुनना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, आपको अंतिम निर्णय अपने कौशल और दिलचस्पी का मूल्यांकन करके करना चाहिए। मेडिकल क्षेत्र में जाने हेतु (नीट) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा एवं विभिन्न प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आप कोर्स का चयन कर सकते हैं। जिससे 12वीं के बाद कौन सा क्षेत्र हो पर विस्तार से चर्चा की।
मास्टर ट्रेनर राज किरण सर ने प्रोफेशनल कोर्स, डिफेंस कोर्स, मेडिकल फील्ड जैसे विषयों पर विशेष चर्चा की। उन्होंने बीएससी नर्सिंग, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी जैसे विषयों की चर्चा करते हुए कहा कि ये सभी कोर्स जॉब ओरिएंटेड है जिसका महत्व आज प्रदेश सहित पूरे देश में बढ़ रहा है।
सेमिनार में छात्रों द्वारा अनेक प्रश्न किए गए तथा अपनी जिज्ञासा पूर्ण प्रश्न किए जिसमें उनके सभी प्रश्नों का धनात्मक हल प्रस्तुत किया गया। सेमिनार में 700 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए।
सेमिनार के सफल संचालन हेतु महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने कहा कि अगर हमें 12वीं के बाद तुरंत ही कुछ अच्छा करियर पाना है तो हमें फोकस करना होगा। सेमिनार में महाविद्यालय के शिक्षा विभाग ,स्नातक विभाग एवं नर्सिंग विभाग के समस्त अध्यापकगण की उपस्थिति रही l

Leave a Reply