• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स कालेज ने रेडक्रास दिवस पर मानव सेवा पर दिया बल

May 9, 2022
Poster competition on Red Cross Day

दुर्ग। शासकीय डाॅ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व रेडक्रास दिवस मनाया गया। संवाद कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि मानव सेवा ही हमारी सबसे बड़ी धरोहर है। रेडक्रास के माध्यम से हम जो सेवा कार्य करते हैं वह हमारी उपलब्धि है। यूथ रेडक्रास के माध्यम से विद्यार्थियों ने कोविड-19 के लिए सेवा कार्य किए हैं, जो प्रसंशसनीय है। यूथ रेडक्रास इकाई की प्रभारी डाॅ रेशमा लाकेश ने बताया कि इस अवसर पर विचार संवाद कार्यक्रम तथा पोस्टर और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नोहिल, एमएससी रसायनशास्त्र ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर एमएससी गणित की चन्द्रकला एवं पूर्णिमा बंजारे रहीं। तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से सुमेधा बनर्जी एवं हेमा साहू को दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में श्वेता बंजारे प्रथम, सुमेधा बनर्जी एवं पूजा चैरसिया द्वितीय एवं घनश्यामला, कावेरी तृतीय रहीं।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन छात्राओं प्राध्यापकों ने किया तथा रेडक्रास की मानव सेवा को सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया था जिसे सराहा गया।

Leave a Reply