• Sun. May 12th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

नशा मुक्ति पर साइंस कालेज मे एक दिवसीय कार्यशाला

Jul 22, 2022
Prevention of drug abuse workshop

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्रा इकाई) एवम यूथ रेडक्रॉस के द्वारा 20 जुलाई को नशा मुक्ति पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप् में अजय कल्याणी, निदेशक कल्याणी ग्रुप एवम विशेष अतिथि के रूप में चिरंजीवी राव उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने की।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने युवाओं में बढ़ती नशे की आदत के प्रति चिंता व्यक्त की। मुख्य अतिथि अजय कल्याणी ने नशे के दुष्प्रभाव एवम नशा मुक्ति केंद्र की प्रक्रिया को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की।
स्वयं सेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 6-18 वर्ष के बच्चे किस प्रकार अपने घर से नशा करना सीखते है इसके बारे में जानकारी दी। साइंस कॉलेज दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की 20 छात्राओं मानसी यदु, प्रतिभा कुमारी, आस्था अग्रवाल, दामिनी वर्मा, एकता रामटेके, आशा सोनवानी, पायल देवांगन, वंदना हरिनखेड़े, वर्षा चतुर्वेदी, दीक्षा साहू, श्रृष्टि राजपूत, संध्या चिपेकर, वैशाली देवांगन, रीना यादव, सोनाली पात्रों, निक्की साव, भारती वर्मा ने कल्याणी फाइटर्स ग्रुप का गठन किया जो गत 1.5 महीनो से 6-18 वर्ष के बच्चों में बढ़ती नशे की लत को दूर करने हेतु अजय कल्याणी सर के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय अरजुंदा, शैलदेवी महाविद्यालय, शासकीय डॉ वा वा पाटनकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग एवम अन्य महाविद्यालय से 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीना मान, यूथ रेडक्रॉस सोसायटी इंचार्ज डॉ तरलोचन कौर, प्रो जैनेंद्र कुमार दीवान, इतिहास विभाग से डॉ अनिल कुमार पांडेय, डॉ ज्योति धारकर, डॉ कल्पना अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की मानसी, प्रतिभा, आंचल, जया, दामिनी, एकता, प्रशांत यूथ रेडक्रॉस के आलोक, प्रवीण, देवेश, ओमप्रकाश का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply