• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

18 अगस्त को जारी होगी बीएड एडमिशन की मेरिट लिस्ट

Aug 13, 2022
BEd Admission 18 August

रायपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद के बीएड व डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की मेरिट सूची 18 अगस्त को जारी होगी। प्रवेश की प्रक्रिया 25 अगस्त तक चलेगी। रिक्त सीटों की जानकारी 26 अगस्त को दी जाएगी। द्वितीय सूची पांच सितंबर को जारी की जाएगी। इसके आधार पर प्रवेश नौ सितंबर तक चलेगा। द्वितीय चरण के लिए कांउसिलिंग की प्रक्रिया 13 सितंबर और तृतीय चरण की काउंसिलिंग की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होगी। इसी तरह डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रथम चरण की काउंसिलिंग के लिए आनलाइन पंजीयन 29 जुलाई से तीन अगस्त तक चलेगा।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। नौ अगस्त से शुरू दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के तहत छात्र कालेजों में प्रवेश ले रहे हैं। छात्रों के पास 16 अगस्त तक प्रवेश लेने का मौका है। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। कालेज प्रबंधन अपने अनुसार प्रवेश ले सकेंगे। बता दें कि प्रवेश के लिए रायपुर के साइंस कालेज, दुर्गा कालेज, छत्तीसगढ़ कालेज, डिग्री गर्ल्स कालेज में प्रवेश के लिए छात्र अधिक रूचि दिखा रहे हैं।

Display Pic credit Lokmat.com

Leave a Reply