• Fri. May 17th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शिक्षक दिवस पर एमजे परिवार के सदस्यों का हुआ सम्मान

Sep 5, 2022
MJ Faculties felicitated on teachers day

भिलाई। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एमजे कालेज परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सम्मान किया गया. संस्था ने इस अवसर पर भिलाई के कुल 28 शिक्षकों का सम्मान किया. सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में स्पर्श हॉस्पिटल के एमडी डॉ दीपक वर्मा, वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो. हरिनारायण दुबे, केपीएस ग्रुप के चेयरमैन मदनमोहन त्रिपाठी, एसपी अभिषेक पल्लव, डॉ जागेश एवं उद्योगपति सतीश झांब एवं एमजे कालेज की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर विशिष्ट अतिथि थीं.
संस्था के अध्यक्ष डॉ संतोष राय ने बताया कि मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट भागीदारी देने वालों का सम्मान किया जाता है. इस वर्ष एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन एवं उपप्राचार्य सिजी थॉमस, एमजे कालेज फार्मेसी के प्राचार्य डॉ विजेन्द्र सूर्यवंशी, एमजे कालेज की सहा. प्राध्यापक कृतिका गीते एवं प्रीति देवांगन का सम्मान किया गया. इसके साथ ही श्री शंकरा विद्यालय के प्राचार्य अमिताभ दास, मैत्री विद्या निकेतन की प्राचार्य डाॅ. बीना सजीव, पाटन की कुसुम अगनेकर, डीपीएस भिलाई के प्रतीश कुमार शर्मा एवं संध्या नायडू, कोड़िया की निभारानी मधु, हनौदा की प्रज्ञा सिंह, केपीएस कुटेलाभाठा के दुश्यंत कुमार, डीपीएस भिलाई की छाया सोनदरया, प्रमिला, श्रीप्रवीण षेण्डे, गंगौत्री विद्यालय चरौदा की प्राचार्य अंजू राजपूत, चरौदा की अंजना सेन, मानसरोवर विद्यालय जंजगिरी की निवेदिता साहू, सरोजनी, सरोज कुमार गुप्ता, आषुतोश त्रिपाठी, शशिधर रेड्डी, सुनील कुमार वर्मा, रजनी कांत शर्मा, सीएस बाजवा, नन्दा देशमुख प्रमुख है।

Leave a Reply