• Sun. May 12th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज के विद्यार्थियों ने स्व सहायता समूह के उत्पादों का स्टाल लगाया

Oct 22, 2022
College SHG products displayed for sale

दुर्ग. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वाशासी महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों के स्व सहायता समूह ने अपने द्वारा निर्मित उत्पादों का स्टाॅल लगाया, इस लघु उद्योग स्टाॅल में दिपावली के लिए सजावटी दिये, मोमबत्तियां, पेपर क्राफ्ट, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, मेडिसीनल पौधें, बीज, फेस पैक, हेयर ऑइल, होम मेड शैम्पू, बड़ी, दंत मंजन, बाती आदि कई विद्यार्थियों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया.

सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के द्वारा बड़ी संख्या में इन्हें खरीदा गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एन. सिंह ने स्टाॅल में का उद्घाटन किया एवं प्रत्येक स्टाॅल से कुछ ना कुछ समान खरीदा और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया. विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना श्रीवास्तव एवं इस कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ. विजयलक्ष्मी नायडू ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. वनस्पति शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ गोवर्धन सिंह ठाकुर एवं अन्य प्राध्यापकों की उपस्थिति रहीं. इस दिन बेस्ट स्टाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉ. राजेन्द्र चौबे, डॉ जगजीत कौर सलूजा, डॉ. अनुपमा अस्थाना, डॉ. सोमाली गुप्ता ने निर्णायको के रूप में अपनी भूमिका बखूबी निभाईं.

Leave a Reply