• Sat. May 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शिक्षक संघ के ‘प्रेरणा पुस्तकालय’ को 262 पुस्तकों का निशुल्क सहयोग

Dec 9, 2022
SSMV Prerana Shikshak Sangh receives book donation

भिलाई. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के प्रेरणा शिक्षक संघ द्वारा महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सामाजिक कार्य किए जाते हैं. इसी कड़ी में एक पुस्तकालय भी संचालित किया जाता है. यह पुस्तकालय उन बच्चों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर है. यह पुस्तकालय स्कूली बच्चों और महाविद्यालय बच्चों के लिए निशुल्क संचालित किया जाता है. सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शनिवार को दोपहर 3ः00 से 5ः00 बजे तक विद्यार्थी अपने स्कूल या महाविद्यालय से प्राप्त पहचान पत्र दिखाकर यहां आकर पुस्तकों का उपयोग कर सकते हैं. पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की लगभग 732 पुस्तके उपलब्ध है. विद्यार्थियों के लिए यह किताबें जन सहयोग से प्राप्त हुई है.
श्रीमती अर्शुल ए. लाल, एक्सिक्यूटिव, एच.आर. बीएसपी, भिलाई द्वारा प्रेरणा पुस्तकालय के लिए 262 पुस्तकें निशुल्क प्रदान किया गया है. ताकि इन पुस्तकों का उपयोग कर विद्यार्थी अत्यंत लाभान्वित हो सके. प्रेरणा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने श्रीमती अर्शुल ए. लाल का विद्यार्थियों और अपने सदस्यों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि विद्यार्थी इन पुस्तकों को उपयोग कर लाभांवित होंगे. महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. अर्चना झा ने श्रीमती अर्शुल ए. लाल को धन्यवाद देते हुए भविष्य में इसी प्रकार के सहयोग की आशा जताई.

Leave a Reply