• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भारतीय विश्वविद्यालय में एनबीए एक्रिडिटेशन पर वेबीनार

Feb 22, 2023
Workshop on NDA Accreditation in Bharti University

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय में नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडिटेशन पर एकदिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया. इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. जे.पी. पात्रा, प्राध्यापक, श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी थे. कार्यक्रम का उद्देश्य कॉलेज एवं विश्वविद्यालय स्तर पर नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडिटेशन के विषय में जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जाना था. डॉ. जे .पी पात्रा ने उक्त विषय में चरणबद्ध तरीके से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, फार्मेसी, आर्किटेक्चर से जुड़े इंस्टिट्यूशन किस प्रकार अपने शिक्षा व्यवस्था में सुधार कर सकते हैं. उन्होंने उच्च संस्थानों में गुणवत्ता विकास को प्रोत्साहित किया. एकेडमिक डीन डॉ. आलोक भट्ट ने कार्यक्रम की उपयोगिता बताते हुए अतिथि परिचय दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. संचिता चटर्जी सहायक प्राध्यापक तथा तकनीकी संचालन डॉ. भावना जंघेल सहायक प्राध्यापक ने किया. कार्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुशील चंद्राकर, कुलपति डॉ. एच के पाठक, कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र स्वर्णकार, घनश्याम साहू का मार्गदर्शन प्रशंसनीय रहा. कार्यक्रम के संयोजक शिक्षा संकाय, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के डीन डॉ जे पी कनौजे ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय से डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक सम्मिलित थे. अन्य कॉलेजों से सम्मिलित विभाग अध्यक्ष एवं अध्यापकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया. सभी सम्मिलित सदस्यों ने कार्यक्रम को उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु मील का पत्थर बताया.

Leave a Reply