• Sat. May 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भारती विश्वविद्यालय में लैंगिक समानता पर पोस्टर प्रतियोगिता

Feb 2, 2023
Transgender poster competition in Bharati Vishvavidyalaya

दुर्ग. भारती विश्वविद्यालय के आंतरिक परिवाद समिति एवं शिक्षा संकाय के तत्वाधान में लैंगिक समानता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच लैंगिक समानता पर जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना था. विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा लैंगिक समानता पर आधारित पोस्टर का निर्माण कर उसकी प्रदर्शनी की. प्रतियोगिता में शिक्षा संकाय की छात्रा रश्मि ने प्रथम, वर्षा ने द्वितीय और भोलेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही सांत्वना पुरस्कार माधुरी ने प्राप्त किया. सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ मंजू साहू और धन्यवाद ज्ञापन आंतरिक परिवाद समिति के संयोजक डॉ. जे पी कनोजे ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से समन सिद्धकी, डॉ राजश्री नायडू, डॉ स्वाति पांडे, हेमलता चंद्राकर, अखिलेश सेन एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. सभी विभाग के विभागाध्यक्षों, शिक्षकों के द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई. कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन हेतु विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति सुशील चंद्राकर, कुलपति डॉ एच. के. पाठक एवं कुलसचिव डाॅ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.

Leave a Reply