• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भारती विश्वविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता

Feb 12, 2023
Elocution in Bharti University

दुर्ग. भारती विश्वविद्यालय के आन्तरिक परिवाद समिति और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विद्यार्थियों ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए सुझाव दिए. इन सुझावों में स्वदेशी उत्पादों को अपनाना, विदेशी वस्तुओं का आयात कम करना, प्राचीन मूल्यों की तरफ लौटना इत्यादि शामिल था.
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डाॅ. निशा गोस्वामी, प्रोफेसर समाजकार्य विभाग और डाॅ. गुरु सरन लाल, एसोसिएट प्रोफेसर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग शामिल थे. इस प्रतियोगिता में अंकिता देशमुख ने प्रथम स्थान, अदिति सिंह ने द्वितीय स्थान और मारूति ने तृतीय स्थान हासिल किया. कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मंजू साहू, सहायक प्राध्यापक ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आन्तरिक परिवाद समिति प्रभारी व शिक्षा संकाय के डीन डाॅ. जे.पी. कन्नौजे ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. उक्त कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुशील चंद्राकर, कुलपति डाॅ. एच.के. पाठक और कुलसचिव डाॅ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार की प्रेरणा से आयोजित हुआ.

Leave a Reply