• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज के डॉ. राधाकृष्ण पुस्तकालय की पुस्तकों का लोकार्पण

Feb 12, 2023
VYT Science College Durg

दुर्ग. विश्वनाथ यादव तामस्कर शासकीय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के गणित विभाग में गणित परिषद् का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ. 11 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय शर्मा, प्रोफेसर एवं हेड, गणित विभाग, भिलाई इंस्टीट्îूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग अध्यक्ष गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पद्मावती थी. गणित परिषद के संपोषक प्राचार्य डॉ. आर एन सिंह अध्यक्ष डॉ पद्मावती परिषद प्रभारी प्राध्यापक डॉ राकेश तिवारी सचिव, कु. लाची राजपूत एवं सह-सचिव कुमारी अंजु नेताम है.
परिषद के कार्यकारणी सदस्य एमएससी अंतिम के सिद्धांत साहू, हितेश देवांगन, डोमेद्र सेन, निधि देवांगन, काजल शर्मा एवं खिलेंद्र निर्मलकर तथा एम.एस.सी. पूर्व के लीना देशमुख, रिया सिन्हा, रंजना नेताम, तरुण वर्मा, तनु निर्मलकर एवं तिलक चंद्राकर है. कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती पूजन एवं स्वागत गान के साथ संपन्न हुआ. स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय डाॅ. पद्मावती ने प्रस्तुत किया. तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा गणित विभाग के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों द्वारा संचालित डॉ राधाकृष्णन पुस्तकालय के नवीन क्रय की गई पुस्तकों का लोकार्पण किया गया. मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में शासकीय विश्वनाथ यादव तमस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग एवं भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग के गणित विभागों के बीच हुए मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग ;डवन्द्ध का उल्लेख करते हुए भविष्य में दोनों विभागों द्वारा संयुक्त कार्यशाला आयोजित करने की उद्घोषणा की. उन्होंने विद्यार्थियों को समय के साथ गणित विषय की महत्ता और उसके व्यवहारिक जीवन में अनुपालन पर प्रकाश डाला. विषय के नए अनुप्रयोगों यथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, न्यूरल नेटवर्क आदि क्षेत्रों पर विस्तार से चर्चा की. परिषद प्रभारी डॉ राकेश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन में ;डवन्द्ध के अंतर्गत भविष्य में बी. आई. टी. के साथ होने वाले कार्यक्रमों पर विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित किया. कार्यक्रम का संचालन डोमेन सेन एवं काजल शर्मा ने किया. एवं सरस्वती वंदन एवं स्वागत गान अंजू नेताम, भगवती, भूमिका, मनीषा, चांदनी, रेणुका एवं तनु साहू ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का समापन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया.

Leave a Reply