• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में जीएसटी रजिस्ट्रेशन पर कार्यशाला

Feb 12, 2023
Workshop on GST Registration at SSMV

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. बीकॉम भाग-3 के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम जीएसटी रजिस्ट्रेशन को प्रायोगिक रूप से दिखाना इस कार्यषाला का उददेष्य था. कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ अनीता पांडेय ने मुख्य वक्ता ज्योति तिवारी का परिचय दिया. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि प्रायोगिक गतिविधियाॅ विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाती है और छात्रों को विषय विषेषज्ञ बनने के लिए प्रेरित करती है. ज्यादा असरदार प्रायोगिक होता है जो विद्यार्थियों को आजीवन याद रह जाता है.श्रीमती ज्योति तिवारी ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के विषय में विस्तार से बताया तत्पश्चात विद्यार्थियों से जीएसटी रजिस्ट्रेशन 01 रूल 8 (1) रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भराया गया तथा उन दस्तावेजों की लिस्ट बनाई गई जिन्हें अपलोड करना अनिवार्य होता है. ईकेवाईसी तथा डीएससी को कब कहां और कैसे उपयोग किया जाता है यह बताया. कार्यशाला में 50 विद्यार्थी लाभान्वित हुए.
महाविद्यालय के एकेडमिक डीन डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि कार्य को करके देखना फिर सीखना ज्यादा प्रभावी होता है. उन्होंने वाणिज्य विभाग को समय-समय पर प्रेरित करने वाली वाणिज्यिक गतिविधियों के आयोजन के लिए साधुवाद दिया. कार्यक्रम के अंत में आभार डॉ. के के श्रीवास्तव ने दिया इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुबोध द्विवेदी, डॉ एसके श्रीवास्तव, कुमारी नीलोफर खान आर. अल्बर्ट तांणी उपस्थित थे.

Leave a Reply