• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साईंस काॅलेज को मिला राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक अवार्ड

Feb 6, 2023
State level felicitation to Science College NSS Volunteers

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दो स्वयं सेवकों को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आरएन सिंह के मार्गदर्शन, कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. आरपी अग्रवाल की प्रेरणा एवं जिला संगठक डाॅ. विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं सहयोग से महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना का दो पुरस्कार अपने नाम किया.
विदित हो कि छत्तीसगढ़ शासन के उच्चशिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवकों को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय शिविर कृष्णा महाविद्यालय, खम्हरिया में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित था. जिसमें सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारियों, इकाईयों एवं स्वयं सेवकों को प्रदेष युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, आयुक्त, उच्चशिक्षा विभाग शारदा वर्मा, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. केसरी लाल वर्मा, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा के द्वारा सम्मानित किया गया. इसी तारतम्य में साईंस कालेज दुर्ग के दो प्रतिभावान होनहार विद्यार्थियों मानसी यदु, एमएससी भूगर्भशास्त्र एवं मोहम्मद अदनान बी.एससी तृतीय वर्ष दोनों को रूपये 11,000/- 11,000/- की नगद पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया.
सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा साईंस कालेज दुर्ग की जनभागीदारी समिति को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह एवं समिति के सभी सदस्यों ने पुरस्कार प्राप्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की है.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह एवं आईक्यूएसी संयोजक डाॅ. जगजीत कौर सलूजा, एनएसएस छात्रा इकाई प्रभारी डाॅ. मीना मान, छात्र इकाई प्रभारी प्रो. जनेन्द्र कुमार दीवान उपस्थित थे. उक्त पुरस्कारों की प्राप्ति पर महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है. महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों ने इन उपलब्धियों के लिए प्राचार्य, जनभागीदारी समिति के सदस्यों, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है.

Leave a Reply