• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में हर घर ध्यान का आयोजन

Feb 6, 2023
Ghar Ghar Yoga begins at SSMV Bhilai

भिलाई। यूजीसी के निर्देशानुसार संपूर्ण देश में मनाया जा रहे है आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और श्री श्री रविशंकरजी के संस्थान आर्ट ऑफ लिविंग के मध्य हुए समझौते के अनुसार हर घर ध्यान कैंपेन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा अधिकृत भक्ति कोटेचा एवम केसी दास प्रशिक्षक थे. इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ वंदना सिंह को मेडिटेशन एंबेसडर के रूप में मनोनीत किया गया.
भक्ति कोटेचा ने सर्व प्रथम विद्यार्थियों का ध्यान केंद्रित करने हेतु अभ्यास कराया. तत्पश्चात प्राणायाम एवं ध्यान को विस्तार पूर्वक समझाया. प्राणायाम के अंतर्गत नाड़ी शोधन प्राणायाम कराया व ध्यान मुद्रा का अभ्यास कराया. केसी दास द्वारा ध्यान व प्रणायाम के फायदों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया. विद्यार्थियों को प्रतिदिन योगाभ्यास हेतु प्रेरित किया गया. इस कार्य के परिपालन हेतु महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ वंदना सिंह को मेडिटेशन एंबेसडर के रूप में मनोनीत किया गया और इसकी सूचना यूजीसी के वेबसाइट में प्रेषित की गई.
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर लक्ष्मी वर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ वंदना सिंह ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा एवं अकादमिक डीन जे दुर्गाप्रसाद राव व बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण तथा सहायक प्राध्यापकगण उपस्थित थे.

Leave a Reply