• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साईंस काॅलेज दुर्ग में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

Feb 11, 2023
Annual prize giving at VYT Science College Durg

दुर्ग. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोेजन किया गया. आयोजन के मुख्य अतिथि दुर्ग के विधायक अरूण वोरा तथा विशिष्ठ अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर धीरज बाकलीवाल थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने सभी का स्वागत किया एवं महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
मुख्य अतिथि अरूण वोरा ने अपने भाषण में महाविद्यालय के विकास एवं उपलब्धियों पर संतोष प्रकट किया साथ ही भविष्य में उत्कृष्ट शिक्षा में अपना योगदान देने के लिए महाविद्यालय में 20 कमरों का निर्माण तथा 02 हाईमास्क लाईट लगाने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने अपने पिता स्व. मोतीलाल वोरा की स्मृति में एक लाख रूपये की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की. अध्यक्ष श्री बाकलीवाल ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के द्वारा किए जा रहे सत्त कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा उन्होंने महाविद्यालय में बैडमिंटन कोर्ट एवं फुटबाॅल ग्राउण्ड के नवीनीकरण तथा पेयजल हेतु वाटर फिल्टर प्लांट लगाने की घोषणा की.
इसके पश्चात् गणित विभाग द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका गणित समुन का विमोचन किया गया. इस पुरस्कार वितरण समारोह में 2022 की परीक्षाओं में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाषाली विद्यार्थियों एवं क्रीडा, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.
स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय एवं लायब्रेरी साइंस में उत्कृष्ट प्रदर्षन हेतु स्व. शीला शर्मा स्मृति छात्रवृत्ति तथा कला एवं वाणिज्य संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्व. बलबीर सिंह गुप्ता स्मृति छात्रवृत्ति प्रदान की गयी. स्नातकोत्तर स्तर पर सभी संकायों में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को स्व.गौर गोपाल चटर्जी स्मृति छात्रवृत्ति, स्व. डाॅ. शुभा गुप्ता स्मृति छात्रवृत्ति, स्व. ए.क्यू.खान स्मृति छात्रवृत्ति, स्व. प्रोफेसर प्रकाष माहेष्वरी स्मृति स्वर्ण पदक, स्व. रामेन्द्र कुमार शुक्ला स्मृति छात्रवृत्ति, स्व. डाॅ. निर्मलचन्द्र पाठक स्मृति छात्रवृत्ति तथा सभी संकायों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कु. रूपाली (एमएससी रसायन शास्त्र) को स्व. श्रीमती पद्मावती एवं अनिल तामस्कर की स्मृति में तामस्कर स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया गया.
इसी प्रकार श्रेष्ठ खिलाड़ी होने पर श्री दिलीप पटेल को स्व. बलबीर सिंह गुप्ता स्मृति छात्रवृत्ति प्रदान की गयी. 07 एन.सी.सी. बेस्ट कैडेट्स को स्वर्ण पदक एवं डाॅ. बी. विश्वकर्मा स्मृति एवं एलुमिनी संगठन छात्रवृत्ति प्रदान की गयी. 02 एन.एस.एस. विद्यार्थियों को उनकी विषिष्ट उपलब्धियों के स्वर्ण पदक एवं एलुमिनी संगठन छात्रवृत्ति प्रदान की गयी. इसके साथ ही 36वां युवा उत्सव साउथ ईस्ट जोन गुलबर्गा विश्वविद्यालय, कर्नाटका में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले महाविद्यालय के 10 विद्यार्थिंयों को स्व. शुभा गुप्ता स्मृति श्प्राईस फाॅर कल्चरल इवेंट्स हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. इनके अतिरिक्त राज्य स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले महाविद्यालय के खिलाड़ियों को 1000 नगद एवं ट्राफी से पुरस्कृत किया गया. महाविद्यालय के खिलाड़ी जिन्होंने विश्वविद्यालय एवं अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं में सहभागिता दी, उन्हें भी ट्राफी दिया गया.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय द्वारा आयोजित अन्य विधाओं में विजेता एवं प्रतिभागिता करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया.इस कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी, प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें. कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ज्योति धारकर ने किया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. अनुपमा अस्थाना द्वारा दिया गया.

Leave a Reply