• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शैलदेवी महाविद्यालय में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन

Feb 10, 2023
Cancer Day at Shaildevi Mahavidyalaya

अण्डा, दुर्ग. शैलदेवी महाविद्यालय में 4 फरवरी को “विश्व कैंसर दिवस’ के उपलक्ष्य में यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों तथा विज्ञान संकाय द्वारा “कैंसर’ (कर्क रोग) पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों एवम् विद्यार्थियों को कैंसर के कारण, प्रकार, लक्षण, बचाव एवम् उपचार के विषय में जागरूक करना था, ताकि वे इस रोग की भयानकता एवम् गंभीरता को भलीभांति समझकर बचाव हेतु सजग रहे.
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एन. मिश्रा, महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. रश्मि पांडे एवम् अनेक सहायक प्राध्यापकगण सम्मिलित हुए. इस परिचर्चा में सभी संकायों के विद्यार्थियों ने कैंसर रोग के संदर्भ में अपने – अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हम किस प्रकार इस रोग से बच सकते है और लोगो को बचाव हेतु जागरूक कर सकते है. इस कार्यक्रम में यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों तथा विज्ञान संकाय के सहायक प्राध्यापको तथा समस्त विद्यार्थियों का योगदान सराहनीय रहा.

Leave a Reply