• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हाइटेक में महिला के पेट से निकाला एक लिटर मवाद

Feb 21, 2023
Lap apendectomy done at Hitek Hospital

भिलाई। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में एक महिला के पेट से लगभग एक लिटर मवाद निकाला गया. दूरबीन पद्धति से की गई इस सर्जरी के दौरान महिला के अपेंडिक्स को भी निकाल दिया गया. महिला पिछले 15 दिनों से पेट दर्द, डाय़रिया और बुखार से परेशान थी. जांच में पाया गया कि उसका अपेंडिक्स (आंत्रपुच्छ) फट गया है और पेट के भीतर ही मवाद जमा हो रहा है.
लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ नवील कुमार शर्मा ने बताया कि 30 वर्षीय यह महिला पिछले 15-16 दिन से पेट दर्द से परेशान थी. साथ ही उसे दस्त भी लग रहे थे और हल्का-हल्का बुखार भी था. उसने स्थानीय चिकित्सकों से इलाज भी कराया, दवा भी ली पर कोई आराम नहीं मिला. धीरे धीरे बुखार और दर्द दोनों ही तेज होते चले गए. तब वह हाईटेक हॉस्पिटल पहुंची.
डॉ शर्मा ने बताया कि पेट का सीटी स्कैन करने पर आंत्रपुच्छ के स्थान पर भारी मात्रा में मवाद जमा होने का पता लगा. दरअसल, महिला का अपेंडिक्स मवाद की वजह से सूज कर फट चुका था. बड़ी आंत भी संक्रमित होने लगा था. बुखार और दस्त की यही वजह थी. मरीज की उम्र को देखते हुए परिजनों को सहमति ली गई और यह सर्जरी लैप्रोस्कोप द्वारा की गई. सर्जरी द्वारा मवाद के साथ ही फट चुके अपेंडिक्स को भी निकाल दिया गया. दो दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Leave a Reply