• Sat. May 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अक्षय तृतीया पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने किया सकोरा वितरण

Apr 25, 2023
SSMV distributes earthen pots for birds

भिलाई। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के चक्र वाहिनी क्लब के द्वारा सकोरा वितरण किया गया. 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, ईद एवं जैन व्रत पारण का अद्भुत सम्मिलन था. इस पुनीत अवसर पर महाविद्यालय की चक्र वाहिनी क्लब ने स्मृति नगर तालाब की साफ सफाई करते हुए जन सामान्य को सकोरा का वितरण किया गया. इसका उपयोग राहगीर सेलेकर पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए किया जाना है.

उनसे आग्रह किया गया कि वे इसमें पानी भरकर अपने-अपने घर की दहलीज एवं छत पर रखें. पंछियों के लिए अनाज के दाने भी रखें. उन्हें बताया गया कि इस भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को अन्नजल प्राप्त नहीं होता. इसके चलते प्रतिवर्ष लाखों पशु पक्षियों की असामयिक मृत्यु हो जाती है.
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय अपने इस कार्य हेतु सदैव सजग रहा है. महाविद्यालय में अतिथियों को भी भेंट में पौधे एवं सीड बॉल दिए जाते हैं ताकि वे धरती की हरियाली बढ़ाने में सहभागी बनें. सकोरे को स्वीकार करते हुए नागेंद्र नाथ शुक्ला, उषा मिश्रा, ए के सिंह, श्री सिन्हा एवं अन्य लोगों ने महाविद्यालय की इस पहल की सराहना की.
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने कहा वर्तमान समय में पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां जैसे गौरैया, चील और कौवे लुप्त प्राय हो रहे हैं. पर्यावरण के संरक्षण में यह अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अतः इनका संरक्षण करना अनिवार्य है. इस अवसर पर चक्र वाहिनी क्लब के सभी सदस्य डॉ राहुल मेने, डॉ सुनील श्रीवास्तव, डॉ वी के ‌सिंह, डॉ संदीप जसवंत, अनिल मेनन, डॉ जे के मंडल, डॉक्टर वंदना सिंह, पूर्णिमा तिवारी डॉ लक्ष्मी वर्मा, कविता कुशवाहा, शर्मिष्ठा, श्रेया, हर्षा डेविड, घनश्याम साहू, रामविलास पासवान सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

Leave a Reply