• Tue. May 14th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बीएड मॉडल परीक्षा से बढ़ती है छात्रों की एकाग्रता – डॉ. पांडे

May 23, 2023
Confluence College, Model Test

राजनांदगांव. कॉन्फ्लुएंस कॉलेज राजनांदगांव के बीएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की मॉडल परीक्षा प्रारंभ हुई. शिक्षा विभाग की समय सारणी घोषित होते ही विद्यार्थियों में परिणाम और परीक्षा की चिंता होने लगती है. परीक्षा प्रभारी प्रो.विजय मानिकपुरी ने मॉडल परीक्षा के आयोजन को विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण एवं पूर्व योजना और पूर्ण योजना परीक्षा के संबंध में विद्यार्थियों को तैयार करने में मील का पत्थर साबित होगा. छात्रों में परीक्षा के प्रति तनाव व चिन्ता दूर करने और समय मैनेजमेंट के साथ-साथ विद्यार्थियों के तैयारी में भी सहायक होती है. प्रश्नों को हल करने में छात्रों के संदेह दूर होते हैं प्राचार्य डॉ. रचना पांडे द्वारा मॉडल परीक्षा के संबंध में कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है और प्रत्येक मिनट का महत्व छात्रों के लिए होता है विद्यार्थियों में परीक्षा के पूर्व मॉडल द्वारा वह अपने आप को पूर्ण रूप से तैयार कर सकते हैं और इस प्रकार से परीक्षा में अच्छे अंक एवं रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं वास्तविकता में यदि देखें तो परीक्षा को त्यौहार की तरह ही मनाना चाहिए.
महाविद्यालय में पांच कक्षाओं में यह व्यवस्था की गई है. महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल और डॉ. मनीष जैन ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा की शुभकामनाएं दी और कहा कि कॉलेज में यह परीक्षा वार्षिक परीक्षा के पूर्व तैयारी में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा, महाविद्यालय में 85% विद्यार्थियों की उपस्थिति मॉडल परीक्षा में रही.

Leave a Reply