• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत रोपे पौधे

Aug 14, 2023
Meri Mati Mera Desh in MJ College

भिलाई। एमजे कालेज में आज “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत बी-ब्लाक में पौधारोपण किया गया. इससे पहले महाविद्यालय के क्रीड़ांगन में भी इस कार्यक्रम के तहत छायादार फलदार वृक्ष लगाए गए हैं. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की प्रभारी शकुन्तला जलकारे ने बताया कि महाविद्यालय के गोदग्राम में भी पंचायत के सहयोग से पौधे लगाने की योजना बनाई जा रही है.
एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ अनिल चौबे की अगुवाई में महाविद्यालय के बी-ब्लॉक में दस पौधे लगाए गए. पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी रासेयो स्वयंसेवकों को दी गई है. इस अवसर पर एमजे कालेज फार्मेसी के रासेयो स्वयंसेवकों ने भी बढ़चढ़कर सहयोग किया.
प्राचार्य डॉ अनिल चौबे ने बताया कि पौधों को लगाए जाने से ज्यादा जरूरी इस बात का ध्यान रखना है कि पौधे सुरक्षित रहें तथा पोषित भी होते रहें. बारिश के बाद यह जिम्मेदारी और बड़ी हो जाती है. महाविद्यालय द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि गोदग्राम में ही एक ही स्थान पर पौधे लगाए जाएं ताकि फलदार वृक्षों की वाटिका विकसित की जा सके.

Leave a Reply