• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कॉन्फ्लूएंस कॉलेज में इंटरनेशनल मार्केट पर अतिथि व्याख्यान

Aug 1, 2023
Guest Lecture in Confluence College

राजनांदगांव। कॉन्फ्लूएंस कॉलेज के प्रबंधन विभाग द्वारा विद्यार्थियों के ज्ञान के विकास हेतु “इंटरनेशनल मार्केट एंट्री स्ट्रैटेजिस” संबंधित विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अथिति के रुप सुश्री पूजा सोढा, सहा. प्राध्यापक, स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय से अपना अनुभव साझा करने हेतु महाविध्यालय उपस्थित रहीं। उन्होंने उक्त विषय पर अपना अनुभव साझा करते हुए बताया की जैसे-जैसे ऐतिहासिक रूप से विकासशील देश तेजी से प्रमुख होते जा रहे हैं , नए बाजार खुल रहे हैं और माल के नए स्रोत उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे लंबे समय से स्थापित कंपनियों के लिए भी एक व्यवहार्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार रणनीति बनाना महत्वपूर्ण हो गया है। इसे अक्सर सुगम बनाया जाता है। तथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार रणनीतियां के लाभ को बताते हुए कहा इस बिजनेस मॉडल का मुख्य लाभ यह है कि यह बहु-घरेलू रणनीति की तुलना में अधिक किफायती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह दक्षता और वैश्विक मानकीकरण की वकालत करता है। इस विषय पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपना अनुभव विधार्थियो के साथ साझा किया की एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार रणनीति में संसाधनों को यथासंभव केंद्रीकृत किया जाता है जिसका अर्थ है कि यह उत्पादन लागत में कटौती करने में कुशल हो जाता है। दूसरा फायदा स्थानीय बाजारों में गहरी पैठ हैl
इस अतिथि व्याख्यान आयोजन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको के सहयोग से पूर्ण हुआ।

Leave a Reply