• Fri. May 17th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने वायरल डिसीजेज पर बनाई रंगोली

Aug 25, 2023
Rangoli on Viral Diseases in SSMV

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में वायरल डिसीजेज विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया का लक्ष्य शिक्षकों, वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, उद्योग श्रमिकों, उद्यमियों और माइक्रोबायोलॉजी तथा जैव प्रौद्योगिकी के छात्रों को लाभ पहुंचाना है।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्रीमती अनुश्री योनाटन एसोसियेट प्रो. एवं रिन्सी थाॅमस एसोसियेट प्रो. श्री शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद काॅलेज आॅफ नर्सिंग, भिलाई रहें। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आर निरजा बी.एस.सी तृतीय वर्ष बायोलाॅजी, द्वितीय स्थान पर कुमकुम वर्मा बी.एस.सी तृतीय वर्ष बायोलाॅजी एवं तृतीय स्थान पर अदिती देवांगन बी.एस.सी द्वितीय वर्ष बायोटेक्नोलाॅजी और रक्षा बिसेन बी.एस.सी तृतीय वर्ष माइक्रोबायोलाॅजी रहे।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा छात्रों के लिए आयोजित कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है जिससे छात्रों का मनोबल बढ़ता है महाविद्यालय के डीन, अकादमिक डाॅ. जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा की माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा किए जाने वाले प्रयास से छात्रों को अपने विषय से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है जिससे वैज्ञानिक क्षेत्र में रुझान रखने वाले छात्रों को भविष्य में बहुत लाभ होगा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रचना चैधरी, सहायक प्राध्यापक डॉ. भुनेश्वरी नायक तथा रचना तिवारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply